Naxal member killed : गरियाबंद ब्रेकिंग…! मुठभेड़ में CC मेम्बर ढेर…कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने की आशंका

गरियाबंद, 11 सितंबर। Naxal member killed : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक की सूचना के अनुसार, इस मुठभेड़ में एक सीसी (CC) सदस्य नक्सली मारा गया है, जो संगठन का महत्वपूर्ण कमांडर बताया जा रहा है।
सुबह से जंगलों में रुक-रुक कर फायरिंग
यह मुठभेड़ थाना मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में हो रही है, जहाँ सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। विश्वसनीय आसूचना के आधार पर गरियाबंद E-30, STF और COBRA की संयुक्त टीमों ने ऑपरेशन शुरू किया।
बड़ा नक्सली समूह छिपा था जंगल में
सूत्रों के अनुसार, इस इलाके में एक बड़ा नक्सली समूह मौजूद था, जिनमें से कुछ वांछित और इनामी नक्सली भी शामिल हो सकते हैं। मुठभेड़ के दौरान कई अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई जा रही है।
सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ स्थल पर अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है और सुरक्षाबलों द्वारा जंगलों की गहन तलाशी ली जा रही है। आधिकारिक पुष्टि के बाद मृत नक्सलियों की पहचान उजागर की जाएगी।