PFMS Accounts: Major action by the School Education Department in Durg...! 4 officers and employees suspended... Find out why here!PFMS Accounts

दुर्ग, 21 सितम्बर। PFMS Accounts : स्कूल शिक्षा विभाग ने दुर्ग जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तकियापारा संकुल केन्द्र में वित्तीय अनियमितताओं के चलते दो प्राचार्य सहित कुल चार अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह है मामला

तकियापारा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 2020-21 से 2023-24 के बीच समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित PFMS (Public Financial Management System) खाते के संचालन में भारी अनियमितताएं और लापरवाही सामने आई हैं।

निलंबित किए गए अधिकारी-कर्मचारी

  1. वंदना पाण्डेय – तत्कालीन संकुल प्रभारी, वर्तमान प्राचार्य, शा.उ.मा.वि. स्टेशन मरौदा
  2. आशा टेकाम – वर्तमान संकुल प्रभारी, प्राचार्य, शा.उ.मा.वि. तकियापारा
  3. नौशाद खान – तत्कालीन संकुल समन्वयक, वर्तमान पदस्थापना: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, फरीदनगर
  4. निजामुद्दीन – तत्कालीन संकुल समन्वयक, वर्तमान पदस्थ: शा. नेहरू प्रा. शाला, तकियापारा

कार्रवाई का आधार

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 7 फरवरी 2025 को इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इनका लिखित प्रतिवेदन असंतोषजनक पाया गया। जांच में सामने आया कि इन लोक सेवकों ने अपने कार्यकाल में पदीय दायित्वों में लापरवाही और स्वेच्छाचारिता बरती। यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के तहत गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है।

शासन का आदेश

राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत चारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, इनका मुख्यालय– जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, दुर्ग नियत किया गया है।

About The Author

You missed