Raja Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़…! पत्नी सोनम ने की जमानत याचिका दाखिल…इस दिन होगी सुनवाई

शिलॉन्ग, 13 सितंबर। Raja Murder Case : इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी ने जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। मामला अब नया मोड़ लेता दिख रहा है। इस हत्याकांड में शामिल सोनम का प्रेमी और अन्य आरोपी पहले से शिलॉन्ग जेल में बंद हैं।
17 सितंबर को सुनवाई, अभियोजन ने मांगा समय
सोनम द्वारा दाखिल की गई जमानत याचिका पर सोहरा उप-मंडल के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 17 सितंबर 2025 की तारीख तय की है। अतिरिक्त लोक अभियोजक तुषार चंद्रा ने बताया कि अभियोजन पक्ष ने याचिका के जवाब के लिए मामले के रिकॉर्ड की जांच हेतु समय की मांग की है।
जमानत याचिका में ‘खामियों’ का दावा
सोनम के वकील ने जमानत याचिका में कहा है कि आरोपपत्र (चार्जशीट) में कई ‘खामियां’ हैं, जिन्हें आधार बनाकर जमानत दी जानी चाहिए। हालांकि अभियोजन पक्ष इस तर्क को चुनौती देने की तैयारी में है।
अब तक की स्थिति
- सोनम सहित सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
- मामला मेघालय के न्यायालय में विचाराधीन है।
- पुलिस ने पहले ही हत्या की साजिश, घटनास्थल की पुष्टि और डिजिटल साक्ष्य जुटा लिए हैं।
जनमानस और परिवार में आक्रोश
राजा रघुवंशी के परिवार और इंदौर के व्यापारिक समुदाय में इस हत्याकांड को लेकर गहरा आक्रोश है। परिवार का कहना है कि इस तरह की सुनियोजित हत्या में कोई भी नरमी या जमानत न्याय के खिलाफ होगी।
हत्या की कहानी
- मई 2025 में राजा और सोनम कथित तौर पर हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलॉन्ग पहुंचे थे।
- इसी दौरान राजा अचानक लापता हो गया, जिसके बाद देशभर में तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
- बाद में राजा का शव सोहरा के वेइसावडोंग इलाके की एक सुनसान पार्किंग में बरामद हुआ।
- जांच में सामने आया कि राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर की थी।