Satta King Nephew: Mahadev Satta King's nephew went on a rampage at Raipur's Juke Club...! A young man was attacked with a chair, kicks, punches, and the butt of a pistol... Watch the viral video here.Satta King Nephew

रायपुर, 23 सितंबर। Satta King Nephew : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित चर्चित जूक क्लब में रविवार रात एक हिंसक घटना सामने आई है, जिसने शहर के नाइटलाइफ और क्राइम कनेक्शन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। महादेव सट्टा ऐप के कुख्यात संचालक सौरभ चंद्राकर के भांजे प्रखर और उसके साथियों ने क्लब में मौजूद अज्जू पांडे नामक युवक पर बेरहमी से हमला किया। हमले के बाद आरोपियों के डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

हमले का पूरा घटनाक्रम

पीड़ित अज्जू पांडे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार रात वह जूक क्लब में घूमने गया था, जहां पहले से मौजूद प्रखर, पुलकित, प्रेम और अन्य साथियों से उसका पुराना विवाद था। रात करीब 11 बजे देखते ही आरोपियों ने अज्जू से झगड़ा शुरू किया, जो जल्द ही हिंसक हमला बन गया। आरोपियों ने लात-घूंसे बरसाए, कुर्सी से हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिस्टल के बट से भी प्रहार किया गया।

हमले में अज्जू के नाक, चेहरे और कमर पर गंभीर चोटें आईं। क्लब स्टाफ ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी लगातार हमला करते रहे।

हमले के बाद डांस

घटना के बाद आरोपियों के क्लब में ही डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे बेकाबू और बेपरवाह नजर आ रहे हैं। इससे उनकी गुंडागर्दी और कानून का डर न होने की तस्वीर उजागर हुई है।

पुलिस कार्रवाई जारी

तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में लिया। क्लब के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए जा रहे हैं। आईपीसी की धारा 323, 506 और अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पिस्टल से हमले की पुष्टि होने पर आर्म्स एक्ट भी जोड़ा जा सकता है।

एएसपी लखन पटले ने कहा, पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू हो चुकी है, क्लब से फुटेज मंगाया गया है, आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महादेव सट्टा ऐप कनेक्शन

पीड़ित के अनुसार, मुख्य आरोपी प्रखर, महादेव सट्टा ऐप (Satta King Nephew) के संचालक सौरभ चंद्राकर का भांजा है। सौरभ खुद ईडी की जांच के घेरे में है और उस पर सट्टेबाजी, मनी लॉन्ड्रिंग व अन्य आपराधिक गतिविधियों के कई आरोप हैं।

About The Author

You missed