Shameful : दिल दहला देने वाला हत्याकांड…! मांग पूरी न करने पर देवर ने भाभी की बल्ले से वारकर कर दी हत्या…सोना-चांदी-नगद सहित 21 लाख की लूट कबूली…Video

रीवा, 28 सितंबर। Shameful : रीवा शहर में इटौरा दयालु नगर की रहने वाली 35 वर्षीय नेहा सिंह की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। मृतका का शव 26 सितंबर की सुबह बेडरूम में खून से लथपथ हालत में मिला था। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि हत्यारा कोई बाहरी नहीं, बल्कि घर का ही सदस्य मृतका का देवर था।
पुलिस के अनुसार, मृतका के सिर पर लकड़ी के भारी बैट से वार किया गया था, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की तेज़ कार्रवाई
विश्वविद्यालय थाना पुलिस, एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घर से सोने-चाँदी के जेवरात और ₹1.10 लाख नकद चोरी होने की पुष्टि की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई। मुखबिर से मिली सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र सिंह, पिता कमल सिंह, निवासी ग्राम अतर्रा, थाना नरैनी, जिला बांदा (उत्तर प्रदेश) को हिरासत में लिया।
आरोपी का कबूलनामा
पूछताछ में आरोपी ने बताया, मृतका से उसका पारिवारिक संबंध था। घटना वाले दिन उसने भाभी नेहा सिंह से पैसे मांगे, लेकिन मना कर दिया गया। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और गुस्से में आकर उसने लकड़ी के भारी बैट से सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अलमारी से गहने और नकदी निकाली और मौके से फरार हो गया। आरोपी की निशानदेही पर सोने-चांदी के गहने, ₹110,000 नकद और हत्या में इस्तेमाल किया गया लकड़ी का बल्ला बरामद कर लिया गया।
प्रकरण में बढ़ीं धाराएं
हत्या (आईपीसी 302), चोरी और डकैती (आईपीसी 394, 397), आपराधिक विश्वासघात और षड्यंत्र सहित अन्य धाराएँ भी जोड़ी गई हैं। पुलिस इस मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में करने की तैयारी कर रही है।
रीवा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कहा, घटना के बाद हमारी टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्यों और त्वरित कार्रवाई का उपयोग करते हुए 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से गहने, नकदी और हत्या में प्रयुक्त वस्तु बरामद कर ली गई है।