Congress has appointed 17 supervisors to select district presidents...! Advice to avoid staying at home... See the jumbo list here.Supervisor Appointed

रायपुर, 26 सितंबर। Supervisor Appointed : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) ने इसके लिए 17 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, जिन्हें प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कांग्रेस के 41 संगठनात्मक जिलों में से 11 जिलों में पहले ही अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है। अब बाकी 30 जिलों में रायशुमारी कर नए अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि चयन की प्रक्रिया पारदर्शी और कार्यकर्ता-आधारित होगी।

6 नामों का पैनल बनेगा

हर पर्यवेक्षक संबंधित जिले के ब्लॉक स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं, नेताओं और पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे। इसके आधार पर अधिकतम छह नामों का पैनल तैयार किया जाएगा, जिसे दिल्ली भेजा जाएगा। अंतिम मुहर कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व यानी हाईकमान लगाएगा।

बड़े नेताओं के घर जाकर बैठक पर रोक

इस बार कांग्रेस ने साफ निर्देश दिए हैं कि पर्यवेक्षक किसी भी बड़े नेता के घर या फार्म हाउस में बैठक नहीं करेंगे। इसका उद्देश्य यह है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक और निष्पक्ष हो, और उस पर किसी एक नेता का प्रभाव न दिखे।

जंबो List

About The Author

You missed