Trample People : हृदयविदारक हादसा…! 100 की रफ्तार में थार ने लहराते हुए कई लोगों को रौंदा…2 की मौत अनेक घायल…यहां देखें Video

लखनऊ, 21 सितंबर। Trample People : राजधानी लखनऊ के थाना कैंट इलाके में रविवार रात एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को कुचल दिया। इस हृदयविदारक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक थार गाड़ी तेज रफ्तार में लहराते हुए आ रही थी, तभी चालक ने संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड़े राहगीरों को रौंद दिया। हादसे के बाद, गाड़ी भीड़ में घिर गई, लेकिन मौके का फायदा उठाकर थार सवार युवक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घायलों का इलाज जारी
पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। चार अन्य घायलों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में युवक के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
लापरवाही की कीमत
यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़े करता है कि नशे में गाड़ी चलाना और रफ्तार का नशा किस तरह मासूम लोगों की जान ले रहा है। थाना कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।