चुनावराष्ट्रीय

Vice Presidential Election : देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव…! PM Modi ने डाला सबसे पहले वोट…शाम 6 बजे शुरू होगी मतगणना…यहां देखें VIDEO

नई दिल्ली, 09 सितंबर। Vice Presidential Election : भारत के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में वोटिंग प्रक्रिया जारी है। मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इस महत्वपूर्ण चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसद वोट डालेंगे।

प्रधानमंत्री ने डाला सबसे पहले वोट

मतदान की शुरुआत होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10 बजे सबसे पहले वोट डाला। वोटिंग से पहले सभी एनडीए सांसदों की एक ब्रेकफास्ट मीटिंग संसद भवन में सुबह 9.30 बजे आयोजित की गई थी, जिसमें रणनीति पर चर्चा की गई।

उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला

इस चुनाव में एनडीए की ओर से सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्षी इंडिया ब्लॉक की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं।लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य इस चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मतों की संख्या 781 है (नॉमिनल सीट खाली रहने या अयोग्य ठहराए गए सांसदों के कारण यह संख्या घट-बढ़ सकती है)। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में मतदान गुप्त होता है, और वोटिंग प्रो-पोर्टनल रिप्रेजेंटेशन प्रणाली के तहत होती है।

मतगणना आज ही शाम 6 बजे

मतदान के तुरंत बाद शाम 6 बजे से मतगणना (Vice Presidential Election) शुरू होगी। परिणाम आज ही देर शाम तक आने की संभावना है। निर्वाचन आयोग और संसद सचिवालय इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। यह चुनाव न केवल संवैधानिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा के कार्य संचालन में भी उपराष्ट्रपति की भूमिका निर्णायक होती है। अब सभी की निगाहें शाम 6 बजे शुरू होने वाली मतगणना और उसके नतीजों पर टिकी हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button