Weather Havoc: Breaking...! Weather havoc continues in Chhattisgarh... Yellow and orange alerts issued in several districts... Meanwhile, the Shivnath River has raged for the fourth time.Weather Havoc:

रायपुर, 28 सितंबर। Weather Havoc : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिज़ाज बदला हुआ है और इसका असर पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश और बिगड़ते मौसम को देखते हुए विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

इस बीच, दुर्ग सहित चार ज़िलों की जीवनरेखा शिवनाथ नदी इस साल चौथी बार रौद्र रूप धारण कर चुकी है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच जाने के बाद, ज़िला प्रशासन ने आस-पास के 20 गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया है।

जारी हुआ यलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, कोरबा, रायगढ़, और बलरामपुर ज़िलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन इलाकों में बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, विभाग ने नागरिकों को फालतू यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

राजनांदगांव में ऑरेंज अलर्ट

राजनांदगांव जिले में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बवंडर की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बिजली गिरने, जलभराव और पेड़ों के गिरने जैसी घटनाओं की आशंका जताई है।

अगले 1-2 दिन रहें सावधान

मौसम विभाग का कहना है कि यह स्थिति अगले एक-दो दिनों तक बनी रह सकती है। सभी जिलों के प्रशासन को तत्परता से निगरानी रखने और किसी भी आपदा की स्थिति में राहत कार्यों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग की अपील

खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा न करें। बिजली चमकते समय पेड़ों के नीचे या खुले मैदान में न जाएं। नदी-नालों से दूरी बनाकर रखें। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

जहां एक ओर बारिश से कुछ इलाकों में लोगों को राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद हो सकती है। हालांकि, अत्यधिक बारिश होने पर फसलों को नुकसान की भी आशंका बनी हुई है।

शिवनाथ नदी का उफान भारी बारिश के कारण नहीं

दरअसल, शिवनाथ नदी का उफान भारी बारिश के कारण नहीं है। बल्कि, विभिन्न जलाशयों से 35,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण है। इसके अलावा, बालोद के खरखरा और तांदुला जलाशयों के अपशिष्ट जल से भी 10,000 क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है, जिससे इस बरसात में शिवनाथ नदी चौथी बार उफान पर है। महामरा कोटनी एनीकट से पानी 10 फीट ऊपर बह रहा है।

जिला प्रशासन ने नदी के किनारे बसे 20 से ज़्यादा गांवों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच, एसडीआरएफ की टीम लगातार इलाके में गश्त कर रही है।

About The Author