असेंबली ब्रेकिंग: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठे सवाल, गृह मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष
रायपुर। विधानसभा सत्र के आज आठवें दिन पक्ष सहित सभी विपक्षियों ने कई मुद्दों पर एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। इस दौरान विपक्ष ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाया तो, गृह मंत्री ने उसका जवाब दिया, कितुं उनके उत्तर से विपक्ष असन्तुष्ट दिखे।
विधानसभा में रायपुर बिलासपुर में थाने में पंजीकृत मामलों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठा। ये सवाल बीजेपी सदस्य रजनीश कुमार सिंह ने किया। उन्होंने गृहमंत्री से 15 नवंबर से लेकर 15 जनवरी 2020 तक के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को लेकर सवाल किया। उत्तर में गृहमंत्री ने इस संबंध में जानकारी एकत्र करने की बात कही। ठीक से जवाब नही देने से बीजेपी के सदस्य असंतुष्ट हुए। उसके बाद सदन में विपक्षियों सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। जनता कांग्रेस के सदस्य धर्मजीत ने भी जवाब नहीं दिए जाने पर सवाल उठाया। मुद्दा गर्माने पर विधानसभा अध्यक्ष को बोलना पड़ा। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देरी को लेकर जवाब देने के लिए निर्देश किया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने पोस्टमार्टम में सुधार होना चाहिए, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के नियम को पारदर्शी बनाया जाने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा इससे रिपोर्ट मिलने की देरी खत्म हो इसके लिए किए जाएंगे प्रयास।