Importance of Godhan : दुर्ग मेयर ने पेश किया अपने कार्यकाल का तीसरा बजट

दुर्ग, 29 मार्च। Importance of Godhan : देश में पहली बार गोधन से बने ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ का मुखिया भूपेश बघेल ने बजट पेश किया था। इस परम्परा को और ज्यादा क्षेत्रों में मान्य रूप में स्वीकार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि आज मंगलवार को दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल भी अपने कार्यकाल का तीसरा बजट गोधन से बने सूटकेस लेकर सदन में पहुंचे l यह सदन में आकर्षण का केंद्र बना। गोबर में माँ लक्ष्मी का वास होता है।
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के मान्यता मुताबिक गोबर (Importance of Godhan) मां लक्ष्मी का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ में तीज-त्यौहारों में घरों को गोबर से लीपने की परंपरा रही है। एक शब्द में बोले तो गोबर शुभ का प्रतिक है। गोबर से खुशहाली और समृद्धि आती है। यहीं करना है कि, इसी से प्रेरणा लेकर गोबर की महत्ता को बताया जा रहा है।
बैठक शुरू होते ही हंगामा
दुर्ग निगम की बजट बैठक (Importance of Godhan) सुबह 11 बजे बीआईटी कालेज सभागार में शुरू हुई l सभापति राजेश यादव ने कोरम के अभाव में बैठक दस मिनट के लिए स्थगित कर दी l बैठक दोबारा शुरू होने के बाद पीएम आवास पर कब्जे के मामले को लेकर भाजपा पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया l भाजपा पार्षद इस मामले में निगम प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के मामले में सदन को जानकारी उपलब्ध कराए जाने की मांग कर रहे है l