केन्द्र पर कांग्रेस ने लगाया भेदभाव का आरोप, 15 को दिल्ली में जंगी प्रदर्शन
रायपुर। धान खरीदी पर कांग्रेस की बैठक के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी। इसे लेकर आगामी 13 तारीख प्रदेश कांग्रेस के नेता दिल्ली जाएंगे और 15 नवंबर को धरना प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन इस मामले में केंद्र की ओर से कोई कदम न उठाए जाने पर अब कांग्रेस आंदोलन के मूड में है। प्रदेश स्तर पर भी 5 नवंबर से आंदोलन किया जाएगा।
सीएम बघेल ने कहाः
0 सीएम बघेल ने कहा कि धान खरीदी के मामले में चर्चा के लिए मैंने पीएम से समय मांगा है उम्मीद है समय मिलेगा।
0 सभी जन प्रतिनिधियों से, किसानों से पीएम को पत्र लिखने का आग्रह किया गया है।
0 5 नवंबर को सभी सांसदों के साथ मंत्रालय में बैठक होगी।
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहाः
0 जीएसटी, नोटबंदी और आर्थिक बदहाली पर आंदोलन होगा।
0 केंद्र सरकार प्रदेश के किसानों के साथ भेदभाव कर रही है।
0 केंद्र की नीतियों के कारण देश में आर्थिक संकट आया है, जिसको लेकर पूरे देश में प्रदर्शन होगा।
0 छत्तीसगढ़ में भी प्रर्दशन होगा।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहाः
0 केंद्र सरकार को खुश होना चाहिए कि किसानों को यहां समर्थन मूल्य से अधिक दे रही है, लेकिन केंद्र बदले की राजनीति के चलते छत्तीसगढ़ का धान नहीं खरीद रही है।
0 प्रधानपमंत्री के नाम किसानों की पाती लिखी जाएगी, उस पर सभी ग्रामों में किसानों के हस्ताक्षर होगा। उस पत्र को लेकर दिल्ली में पीएम आवास तक जाएंगे।