छत्तीसगढ़ में 3 मई से होने वाली 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित; स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा- जब तक स्थिति समान्य नहीं होती एग्जाम नहीं, दूसरा विकल्प भी तलाशेंगे
रायपुर, 22 अप्रैल। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने गुरुवार को परीक्षा को टालने की घोषणा की। यह परीक्षा 3 मई से शुरू होने वाली थी। इस परीक्षा में 2,87,000 परीक्षार्थियों को शामिल होना था।
शिक्षा मंत्री डॉक्टर टेकाम ने कहा, जब तक कोरोना से स्थिति सामान्य नहीं हो जाती परीक्षाएं नहीं होंगी। हालांकि टेकाम ने यह भी कहा कि हम परीक्षा लेने का दूसरा विकल्प भी तलाशेंगे। 12वीं बोर्ड की परीक्षा को टालने की बात काफी पहले से की जा रही थी, लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल इसके लिये तैयार नहीं था। मंडल काे उम्मीद थी कि मई तक कोरोना संक्रमण के हालात में सुधार आ जाएगा और फिर केंद्रों में परीक्षा कराने में दिक्कत नहीं आएगी। हालात की समीक्षा के बाद सरकार ने इस परीक्षा को टालना ही बेहतर समझा। 12वीं बोर्ड की यह परीक्षा 3 मई से 24 मई तक होनी थी।
10वीं की परीक्षा पहले ही टाल चुके
माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड की परीक्षा पहले ही टाल चुका है। वह परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। कोरोना संक्रमण की विकराल होती स्थिति के बीच मंडल ने उस परीक्षा को टालने का फैसला किया। दोनों परीक्षाओं के लिये अब बाद में कार्यक्रम जारी होगा।
दूसरी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं
स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं बोर्ड को छोड़कर शेष कक्षाओं की सभी परीक्षाएं पूरी तरह रद्द कर दी हैं। इनकी कोई परीक्षा नहीं होगी। सभी विद्यार्थियों को सामान्य रूप से अगली कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। सरकार बोर्ड परीक्षाओं के लिए विकल्प की तलाश कर रहा है।