Bus Accident in Barabanki: दिल्ली से बहराइच जा रही बस की आउटर रिंग रोड पर भीषण टक्कर, 12 की मौत; 32 घायल

बाराबंकी, 7 अक्टूबर। बाराबंकी में किसान पथ के आउटर रिंग रोड पर एक बड़े हादसे की सूचना है। ट्रक से बस की भिडंत होने से लगभग 12 लोगों की मौत हो गई व 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस व स्थानीय लोग राहत व बचाव कार्य में लगे हैं।
हादसा नगर कोतवाली की माती पुलिस चौकी के बबुरी गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि गाय को बचाने में बस की टक्कर ट्रक से हो गई।
हादसे में 12 की मौत और 32 के घायल होने की पुष्टि हुई है। ट्रक और बस की आमने सामने भिडंत हुई। हादसे में बस का एक पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। बस (up 40 t 9786) दिल्ली से बहराइच जा रही थी। बस में 60 से 70 यात्री सवार थे। जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि मृतकों के घर वालों को दो लाख औऱ घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।