छत्तीसगढ
नक्सली बिग ब्रेकिंग…एरिया कमांडर मधु चेरला सहित 5 नक्सलियों की मौत, ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे SP सुनील दत्त ने मुठभेड़ की पुष्टि

बीजापुर, 27 दिसंबर। तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा
पर नक्सलियों और तेलंगाना ग्रेहाउंड के जवानों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में एरिया कमांडर मधु चेरला के साथ 6 नक्सली मारे गए हैं। इनमें चार महिला और दो पुरुष माओवादियों के शवों कोबभद्राचलम ले जाया जा रहा है।
ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि घने जंगलों में अभी भी जवानों का अभियान जारी है।