राज्य आपदा मोचन बल ने नवा रायपुर में किया पूर्वाभ्यास
रायपुर, 3 जून। बाढ़ आपदा से निपटने और राहत तथा बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा मोचन बल एवं बाढ़ बचाव दल द्वारा आज झांझ लेक नवा रायपुर में पूर्वाभ्यास किया गया। राज्य आपदा मोचन बल के सदस्यों ने मोटर बोट, ओ.बी.एम. मशीन, अण्डर वाटर कैमरा, डाईविंग स्क्रूवा और अन्य उपकरणों के साथ अभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास संभागीय सेनानी श्रीमती अनिमा एस. कुजूर और जिला सेनानी श्री एस.के. मिश्रा के संयुक्त निर्देशन में किया गया।
संभागीय सेनानी श्रीमती अनिमा एस. कुजूर ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल एवं बाढ़ बचाव दल के जवानों द्वारा बाढ़ बचाव कार्य के साथ आगजनी, महामारी, भूकम्प, चक्रवात और अन्य प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं की स्थिति में राहत और बचाव कार्य के लिए हमेशा तैयार और तत्पर रहते हैं। इस प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के समय दल के सदस्य राहत और बचाव कार्य के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। राहत और आपदा मोचन कार्य 30-30 सदस्यों की दो टीमों द्वारा संपादित किया जाता है।