रेरा के वेब पोर्टल में संशोधन, प्रमोटर्स द्वारा अद्यतन की गई जानकारी अब कोई भी व्यक्ति देख सकेगा
रायपुर। छत्तीसगढ़ भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के वेब पोर्टल में संशोधन किया गया है। वेब पोर्टल में अब प्रमोटर्स द्वारा अद्यतन की गई जानकारी को कोई भी व्यक्ति देख सकता है। कोई भी व्यक्ति प्रोजेक्ट में विक्रय, बंधक, विक्रय के लिए शेष इकाईयों की जानकारी की तरह वेब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के निवेश की जानकारी भी नक्शे के माध्यम में प्राधिकरण के वेब पोर्टल से प्राप्त किया जा सकता है।
रजिस्टार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यवसाय करने वाले चार्टर्ड एकाउंटेन्ट को प्राधिकरण के वेब पोर्टल में पंजीयन करना होगा। पंजीयन के पश्चात् उस चार्टर्ड एकाउंटेन्ट को दिए गए पंजीकृत मोबाईल नंबर और ईमेल में लॉगिन आई डी व पासवर्ड प्राप्त होगा। प्रमोटर अपने लॉगिन आई डी और पासवर्ड के माध्यम से अपने चार्टर्ड एकाउंटेन्ट को नियुक्त कर सकता है। प्राधिकरण के वेब पोर्टल में पंजीकृत परियोजना के साथ चार्टर्ड एकाउंटेन्ट के नियुक्ति के बाद, चार्टर्ड एकाउंटेन्ट उस परियोजना के लिए अपने लॉगिन आई डी और पासवर्ड के माध्यम से उस परियोजना की वार्षिक प्रतिवेदन और त्रैमासिक अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकता है। किसी भी परियोजना का त्रैमासिक अद्यतन जानकारी उसके व्यवसायरत चार्टर्ड एकाउंटेन्ट या स्वयं प्रमोटर के द्वारा किया जा सकता है। त्रैमासिक अद्यतन के दौरान दिये जाने वाले प्रमाण पत्र भी नये प्रारूप प्राधिकरण के वेब पोर्टल पर उपलब्ध हैं।