सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए सभी व्यापार को पूरी तरह खोलने की मांग की चेम्बर ऑफ़ कामर्स
रायपुर, 5 अगस्त। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंड द्वारा आज एक वेबनैर बैठक में लगभग 100 व्यापारियों ने भाग लिया। सभी व्यापारियों ने एक स्वर में कहा की सरकार लाकडाउन को समाप्त करे और व्यापारी वर्ग लगातार लाकडाउन के कारण आर्धिक रूप से बहुत पिछड़ रहा है। उसने कोरोना महामारी से निपटने पर भी अपनी बात रखी और कहा की सभी व्यापारी पूरी जवाबदारी के साथ कोरोना रोकने के सरकार द्वारा दिए गये निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे।
आज की बैठक में चेम्बर के अध्यक्ष जैन जितेन्द्र बरलोटा ने स्वागत उद्बोधन में कहा की व्यापार के बंद होने से पूरे प्रदेश के व्यापारी चिंतित है और लगातार लाकडाउन होने के कारण सप्लाई चैन रुक गयी है अनेक आवश्यक वस्तुये बाजार में उपलब्ध नहीं है उद्योग कुछ स्थानों पर पूरी तरह से बंद है क्योकि उनकी पूर्ति करने वाले व्यापार शहर के बंद है परिवहन सेवाये बंद है इससे व्यापारियों की मानसिक और आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी है, बिलासपुर के चेम्बर उपाध्यझ नवदीप सिंग अरोरा ने कहा की बिलासपुर के व्यापारी भी लगातार लाकडाउन के कारण पूरी तरह टूट चुका है उन्होंने बताया की वे चेम्बर के माध्यम से अपनी बात बिलासपुर कलेक्टर के पास रख चुके है और मांग की है की उनके जिले का पूरा व्यापार खोला जाये। चेम्बर के उपाध्यझ जीवत बजाज ने कहा की लाकडाउन और बाजार में मांग की कमी के कारण बहुत से उद्योग आज भी बंद है कोरोना महामारी से निपटने सरकार कड़े नियम बनाये और व्यापर को खोला जाये, चेम्बर के उपाध्यझ सतीश जैन ने कहा लाकडाउन समाप्त किया जाये और सरकार आम जनता और व्यापारियों से कोरोना के उपायों को दैनिक जीवन में लागू करे, सराफा संघ के अध्यक्ष हरख मालू ने कहा की वे सरकार से चेम्बर के माध्यम से लाकडाउन समाप्त करे उन्होंने कहा की व्यापारी स्वय और सरकार कड़ाई से कोरोना रोकने के नियमो का पालन करे आज सोना और चांदी की कीमते बेलगाम हो गयी है बाज़ार बंद है कीमतों का लगातार बढने से व्यापार में विवाद की स्थिति बनेगी जो चिंताजनक है, कपड़ा व्यापारी और चेम्बर के उपाध्यझ जयचंद ननवानी ने कहा की कपडे के व्यापारी परेशान हो गये है दुकान का किराया, दुकान का बिजली बिल और दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन कहा से दे इसलिए सरकार लाकडाउन पूरी तरह से व्यापार प्रारंभ किया जाये, चेम्बर के कार्यकारी अध्यक्ष अरविन्द जैन ने कहा कोरोना लाकडाउन के बाद भी नियंत्रित नहीं हो रहा है ऐसे में अति आवश्यक वस्तुओ के व्यापार और कम उपयोगी वस्तुओ के व्यापार के समय का निर्धारण अलग अलग करना चाहिए सभी व्यापार के बंद का समय एक जैसा होना चाहिए, मुंगेली चेम्बर के श्रीकांत ने कह की उनका व्यापार और छेत्र कृषि बहुल है इसलिए कृषि के सभी प्रकार के व्यापार को तुरंत खोलना चाहिए, भिलाई के चेम्बर पधाधिकारी संदीप जी ने कहा की व्यापार को पूरी तरह खोला जाये और व्यापारी कोरोना महामारी के निर्देशित नियमो का पालन करे, सराफा व्यापारी और चेम्बर के मंत्री उत्तम जैन ने कहा की सभी व्यापार सोमवार से शुक्रवार तक प्रारंभ रहे और शनिवार को पूरा व्यापार बंद रखा जाये उन्होंने कहा रविवार को दोपहर 2 बजे तक व्यापार की अनुमति रहे, भाटापारा चेम्बर के सदस्य ने कहा सभी व्यापारी पूरी तरह बंद होने के कारण चौपट हो गया है शासन पूरे व्यापार को खोले, बालोद दल्ली राजहरा चेम्बर के राजेश नाहटा ने कहा सम्पूर्ण व्यापार खोला जाये और पूरे समय के लिए खोला जाये, कोरिया जिला चेम्बर के पंकज जैन ने कहा सरकार लाकडाउन को पूरे तरह से समाप्त करे, चेम्बर के उपाध्यझ और मोबाईल संघ के अध्यक्ष राजेश वासवानी ने कहा लाकडाउन से सरकार ने कहा था कोरोना खत्म हो जायेगा किन्तु स्थिति सुधर नहीं रही है और केवल व्यापार बंद करने से सभी समंस्याओ का अंत नहीं हो सकता इस लिए लाकडाउन को तुरंत समाप्त किया जाये, चेम्बर के उपाध्यझ राजेन्द्र जग्गी ने कहा लाकडाउन के कारण व्यापार की गाड़ी पटरी से उतर गयी है व्यापारी कोरोना महामारी के लड़ने के लिए तैयार है किन्तु व्यापार बंद करने से सभी समसयाओ का अंत नहीं है आर्थिक स्थिति को सुधारने की जवाबदारी व्यापारी संघ की है चेम्बर पूरी दमदारी से अपनी मांग सरकार के सामने रखे, चेम्बर के चेयरमैन रमेश गाँधी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यझ लोकेश चन्द्र जैन, मंत्री अश्विनी विग, रायगड चेम्बर के बजरंग अग्रवाल, कपड़ा व्यापारी पाल छाबड़ा, शंकर कुकरेजा ने अपने विचार रखे।