होटल सेलिब्रेशन सहित होरा ग्रुप, होरा ट्रांसपोर्ट के मालिक पप्पू होरा ने खुद की कनपटी में मारी गोली, मौत
रायपुर। पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा के भाई हरविंदर सिंह होरा उर्फ पप्पू होरा ने अभी देर शाम खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यूनियन क्लब की पार्किंग में उन्होंने अपनी कार में बैठ कर ही खुद की कनपटी में गोली मारी, जिसके बाद वो लहुलुहान होकर मौके पर ही गिर गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस विवेचना में जुट गई है।
पप्पू होरा राजधानी के बड़े होटल सेलिब्रेशन के मालिक थे। इसके अलावा होरा ग्रुप, होरा ट्रांसपोर्ट सहित कई अन्य बिजनेज भी पप्पू होरा ही संभालते थे। घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की है। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है, ये पूरा मामला खुदकुशी का प्रथम दृष्टिया प्रतीत हो रहा है। गोली जिस बंदूक से मारी गयी है, वो उन्ही की लाइसेंसी बंदूक बतायी जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। अभी तक घटना की असल वजह अब तक तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि आपसी विवाद या फिर व्यापारिक वजहों से ये खुदकुशी की गयी हो।