किसानों को एकमुश्त अंतर की राशि प्रदान करें सरकार: संजय श्रीवास्तव

रायपुर, 1 सितंबर। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने राज्य सरकार को 25 सो रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी के वादे की याद दिलाते हुए मांग की है कि सरकार 20 अगस्त को अंतर की राशि की 3 किस्ते किसानों के खाते में एक साथ डालें और इससे बेहतर यह होता कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर यह राशि किसानों के खाते में जाती लेकिन पुण्यतिथि और जयंती के चक्कर में किसान कई माह से भुगतान की बाट जो रहा है।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि देश व प्रदेश का किसान अन्नदाता है । ₹685 के लिए अन्नदाताओं को चार क़िस्त एवं 2 साल की प्रतीक्षा कहां तक उचित है।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 25 सो रुपए प्रति क्विंटल की धान खरीदी में कांग्रेस की नियत शुरू से ही ठीक नहीं रही है। राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है सबसे पहले केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर पुराने दरों पर ही धान की खरीदी की गई किसानों के दबाव व भाजपा के दबावों से ₹685 अंतर की राशि देने की बात कही गई फिर 21 मई को पहली क़िस्त देते समय गुणा भाग करके प्रति एकड़ ₹275 की डंडी मारी गई । दूसरी क़िस्त स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती 20 अगस्त को देने का निर्णय अर्थात 1 वर्ष में स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि व जयंती पर दो क़िस्त दिया जा रहा है यदि इसी हिसाब से गणना करें तो तीसरी किस्त 2021में पुनः स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि व चौथी क़िस्त स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर प्राप्त होगी ऐसा समझा जा सकता है।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि ₹685के लिए छत्तीसगढ़ का किसान 2 वर्ष तक इंतजार करें यह किसानों का अपमान है ।जबकि इस वर्ष की खरीफ फसल के पंजीयन की घोषणा हो गई है । इस वर्ष की खरीदी का भुगतान क्या 2022-2023 में होगा।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा हमारी स्पष्ट मांग है की सरकार किसानों को अपमानित न करें । एवं एक साथ तीनों क़िस्त की राशि 20 अगस्त को प्रदान करें।