अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस: 26 जून को जिले में विभिन्न कार्यक्रम का होगा आयोजन

रायपुर, 25 जून। जिले में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून के अवसर पर नशापान को हतोत्साहित करने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत,आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर और बिरगांव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, खेल अधिकारी को पत्र जारी कर राज्य सरकार के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है।
अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर आयोजनों की सहभागिता से नशापान के विरूद्ध व्यापक जनमत विकसित करने के लिए समुचित कार्यवाई की जाएगी। नशा पीड़ितों से प्रत्यक्ष सवांद विकसित कर नशापान से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा नशा तथा एड्स प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। महाविद्यालय, विद्यालय के विद्यार्थियों में नशापान के विरूद्ध जागरूकता लाने के लिए प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से तथा संस्कृति एवं परम्परा के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गए हैं। इन कार्यक्रमों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।