अब मात्र ₹500 में होगी कोरोना टेस्ट, एम्स के माइक्रोबायलॉजी विभाग ने नया आरटी-पीसीआर टेस्ट किया तैयार

• नए टेस्ट की मदद से समय और लागत में आएगी कमी, सर्विलांस में होगा लाभदायक
• स्क्रिनिंग और टेस्ट कंफर्म करने के लिए करना होगा सिर्फ एक टेस्ट
रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के माइक्रोबायलॉजी विभाग ने कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर का नया टेस्ट तैयार किया है जिसके अंतर्गत अब एक घंटा 45 मिनट में ही कंफर्म रिजल्ट मिल सकता है। इसके साथ ही टेस्ट की लागत में भी काफी कमी आएगी और यह मात्र 500 रूपये में संभव है।
निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने बताया कि माइक्रोबायलॉजी विभाग के चिकित्सकों और वैज्ञानिकों ने आरटी-पीसीआर की नई विधि तैयार की है जिसमें सिंगल ट्यूब रिएक्शन टेस्ट की मदद से एक घंटा 45 मिनट में ही कोरोना वायरस की पहचान की जा सकती है। इसके अंतर्गत सार्स कोविड-2 के आरडीआरपी और एन जीन और आरएनएएसई पी जीन की मदद से आसानी से पहचाना जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह टेस्ट स्क्रिनिंग और कंफर्म टेस्ट में एक साथ प्रयोग किया जा सकता है। इसकी मदद से 94 सैंप एक साथ टेस्ट किए जा सकते हैं। इसकी लागत लगभग 500 रुपये प्रति टेस्ट है।