छत्तीसगढ

अब 1 मार्च के बाद विदेश आने-जाने वालों की जानकारी जुटाएगी पुलिस, ट्रेवल कंपनियों की मदद से यात्रियों का नाम, पता, मोबाईल नम्बर किया जाएगा एकत्रित

0 Breath Analyizer का उपयोग अग्रिम निर्देशों तक स्थगित*

0 डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश*

रायपुर। डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावी रोकथाम के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि
जिलों में संचालित समस्त ट्रेवल्स कम्पनी/एजेंट से 1 मार्च 2020 के बाद विदेश यात्रा करने वाले एवं विदेश से छत्तीसगढ़ राज्य वापस आने वाले सभी व्यक्तियों की सूची तैयार करें जिसमें उनके नाम, पता, मोबाईल नं. एवं यात्रा विवरण का उल्लेख हो। थानावार प्राप्त उक्त सूची के संबंध में स्वास्थ्य के अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही डीजीपी श्री अवस्थी ने सभी पुलिस इकाइयों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। सभी इकाईयों को प्रतिदिन रात्रि काल /गणना के समय कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जवानों को ब्रीफ करने निर्देशित किया गया है। इकाई प्रमुख सुनिश्चित करेंगे कि सभी थानों/लाईन/कंपनियों में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति पाया जाये तो उसकी तत्काल जांच कराई जाए एवं संदिग्ध व्यक्ति को आइसोलेट करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जाए। इकाईयों में सभी स्तरों पर हाथ धोने /सेनेटाईजर/ आवश्यकतानुसार मास्क का स्थानीय स्तर पर इंतजाम किया जाए।
उपरोक्त के अतिरिक्त यातायात में पदस्थ अधिकारियों को निम्नानुसार सुरक्षात्मक निर्देश दिये गए हैं। Breath Analyizer का उपयोग अग्रिम निर्देशों तक स्थगित किया गया है। सभी यातायात अधिकारी/कर्मचारी (पाइंट ड्यूटी, पेट्रोलिंग ड्यूटी, चालानी कार्यवाही तथा अन्य ड्यूटियों के दौरान) आवश्यक रूप से नोज मास्क लगाएं।
यातायात शाखा/थाना कार्यालय तथा अन्य सार्वजनिक संस्थान में प्रवेश के पूर्व (आगंतुक सहित) सभी को हस्त प्रक्षालन अनिवार्य किया जाए। ड्यूटी के दौरान यदि प्रथम दृष्टवा संक्रमित व्यक्ति नजर आये तो इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम एवं जिले के नोडल स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में दी जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button