अवैध रेत तस्करों का मनोबल है मजबूत: कौशिक
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान अब अवैध रेत तस्करों के गढ़ के रूप में होने लगी है। रेत माफियाओं का मनोबल इतना मजबूत है कि बेबाकी से रेत अवैध उत्खन्न कर महंगे दर पर बेच रहे हैं। आखिरकार इनके पीछे किसका संरक्षण हैं, यह भी उजागर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंकुण्ठपुर में जैसी घटना सामने आयी है, उससे भी यह ज़ाहिर होता है कि प्रशासनिक संरक्षण में अवैध रेत तस्करी का काम जारी है। आखिरकार प्रदेश में सम्बंधित मंत्रालय क्या कर रहा है? इस तरह से लगातार अवैध रेत की तस्करी हो रही है। वहीं कांग्रेस की सरकार लगातार दावा करती है कि तस्करी रोकने ठोस नीति बनाई गई है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है। पूरे प्रदेश में रेत तस्करी को लेकर भयावह स्थिति है। 24 घंटे रेत के घाटों में अवैध उत्खन्न हो रहा है और ओवर लोड करके भारी कीमत पर बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि कहीं सत्ताधारी और रसूखदार लोग इस अवैध रेत के उत्खन्न में तो नहीं है, जिसकी वजह से ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। प्रदेश के हर जिले में रेत उत्खन्न को लेकर लगातार खबरें आ रही है लेकिन विभाग का अमला कार्यवाही करने में पूरी तरह से नाकाम है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि अवैध रेत माफियाओं का मनोबल इतना मजबूत हो गया है कि उन पर किसी तरह का दबाव व कार्यवाही से भयभीत नहीं है और लगातार अवैध रेत के उत्खन्न में सक्रिय है।