आइसोलेशन सेन्टर के लिए आवश्यक उपकरण की व्यवस्था तत्काल उपलब्ध होगी: कलेक्टर
रायपुर, 10 सितम्बर। कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन और जिला पंचायत के सीईओ डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन सुविधायुक्त आइसोलेशन सेन्टर लालपुर का निरीक्षण किया।
कलेक्टर डॉ भारतीदासन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस संबंध में विभाग से प्राप्त होने वाले उपकरण के उपरांत और अन्य आवश्यक उपकरण एवं सामग्री की मांग तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने 100 बिस्तरीय ऑक्सीजन सुविधायुक्त कोविड आइसोलेशन आर.एल.टी.आई.- लालपुर को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। जिले में जहाँ एक ओर पर्याप्त संख्या में कोविड केयर सेन्टर की स्थापना जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से संचालित की जा रही है।
वर्तमान में जिले में 8 कोविड केयर सेन्टर की स्थापना कर संचालित की जा रही है, जिनमें इन्डोर स्टेडियम में 260, ई.एस.आई. -रावणभाटा में 200, प्रयास गुढ़ियारी में 400, प्रयास सड्डु में 300,आयुर्वेदिक कालेज में 400, फुंडहर में 230, आयुष उपरवारा में 430, हॉटल मेनेजमेंट उपरवारा में 700 , स्पोर्टस हास्टल में 100 बिस्तर सहित, एच.एन.एल.यू.में 500 बिस्तर तैयार है एवं संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में पूर्व में संचालित 100 बिस्तरीय आर.एल.टी.आई. लालपुर को जिले कीआवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजनयुक्त बेड वाले आईसोलेशन सेन्टर के रूप में विकसित किये जाने की योजना बनायी गई है। आर.एल.टी.आई. – लालपुर निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के तकनीकी जानकार डॉ. अविनाश चतुर्वेदी सहित अन्य प्रभारी चिकित्सक एवं अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि वर्तमान में 20 बिस्तरीय ऑक्सीजन सुविधा युक्त कोविङ आइसोलेशन सेन्टर आर.एल.टी.आई.- लालपुर में संचालित है, जिसे कुल 100 बिस्तरीय सुविधायुक्त बना कर अपग्रेड किया जा रहा है,जिससे ऐसे मरीज जिन्हें आंशिक रूप से श्वसन तंत्र में संक्रमण या सांस लेने में दिक्कत हो एस.पी.ओ.टु लेवर 90 से कम हो उन्हें पृथक से इस सेन्टर में सुविधा मुहैया कराया जा सके एवं मरीज को बेहतर सुविधा प्रदान कर उपचार किया जा सके।