आई 10 कार को दो ट्रकों ने मारी टक्कर, 5 की हालत गम्भीर

रायपुर। रायपुर के मिनोचा पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने हुंडई आई 20 कार को जबरदस्त टक्कर मारी।कार डिवाइडर तोड़कर रॉन्ग साइड में जा घुसी, उधर सामने से आ रही एक और ट्रक ने दुबारा आई 20 कार को टक्कर मारी जिससे कार डिवाइडर में जा फंसी। कार में सवार पांच लोगों को गम्भीर चोटें आई, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कार में सिलयारी के मोदिही गांव के एक परिवार सवार थे। जिसमें शिक्षा विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ सुमीत मारकंडे अपनी माँ, बीबी और 2 भाईयों के साथ डीमार्ट शॉपिंग करने जा रहे थे कि पीछे से मुंबई से कलकत्ता जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी जिससे उछलकर रॉन्ग साइड कार चली गयी और उस ओर से आ रही ट्रक ने फिर सामने से टक्कर मारी। दो ट्रकों की टक्कर से कार डिवाइडर में जाकर फंस गई। कार में सवार 5 लोग बुरी तरह से घायल जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।