Prajapita Brahma Kumari : ब्रह्माकुमारीज ने किया चिकित्सकों का सम्मान

रुड़की, 15 मई। Prajapita Brahma Kumari : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रुड़की सेवा केंद्र ने आज उन डॉक्टर्स का सम्मान किया जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाई।

इनमे (Prajapita Brahma Kumari) दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप रस्तोगी, फिजिशियन डॉ आशीष गुप्ता, रेडियोलॉजिस्ट डॉ रुचि गुप्ता व डॉ सपरा समेत चिकित्सा सेवा में लगे नर्स व अन्य स्टाफ को सम्मानित किया। चिकित्सकों को यह सम्मान सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता द्वारा किया गया।
इस मौके पर डॉ प्रदीप रस्तोगी अपने सम्बोधन में कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखाये जा रहे राजयोग के अभ्यास से मन, बुद्धि जहां शांत रहती है वही शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने परमात्म चिंतन से स्थिर मन का राज भी बताया। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल विंग में हुए अनुभव भी सुनाए।
डॉ आशीष गुप्ता ने ब्रह्माकुमारीज को चरित्र निर्माण की विश्व स्तरीय संस्था बताया। उन्होंने माना कि राजयोग के अभ्यास से चिकित्सा सेवा कार्य ओर बेहतरी से किया जा सकता है। बीके गीता ने पहले ईश्वरीय महावाक्य सुनाए और फिर अतिथि चिकित्सको का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि हम दिन में तीन समय खाना खाते है। कम से कम उसी समय परमात्मा का भी ध्यान कर ले तो जिंदगी संवर जाएगी। इस अवसर पर बीके रजनी, बीके (Prajapita Brahma Kumari) बबिता, बीके शिवकुमार, बीके अनिल, श्रीगोपाल नारसन, वर्षा बहन, रेखा, अमरेश सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।