छत्तीसगढ
आबकारी विभाग रायपुर की बड़ी कार्यवाही, मध्य प्रदेश की 270 बल्क लीटर विदेशी मदिरा जब्त, कुल कीमत 1,80000 रुपए

रायपुर, 10 दिसंबर। कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। उपायुक्त आबकारी ज़िला रायपुर अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक नीलम किरण सिंह के नेतृत्व में गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कचना रेलवे फाटक के पास duster क्रमांक CG07AG6789को रोक कर तलाशी लेने पर आरोपी धनराजसिंह सुपेला भिलाई निवासी के कब्जे से 30 पेटी कुल 270 बल्क लीटर गोवा व्हीस्की for sale in Madhya Pradesh बरामद किया गया। सामूहिक गस्त के दौरान आबकारी उप निरीक्षक जी आर आड़े, अनिल मित्तल, पंकज कुजूर मुख्य आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक संतोष दुबे, संजय तिवारी, शिव नारायण तिवारी साथ रहे।