…उस समय दिखा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संवेदनशील चेहरा
बिलासपुर। संवैधानिक पद संभालने वाले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की संवेदनशीलता का एक चेहरा उस समय देखने को मिला, जब बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में उन्हें पता चला कि कल से शुरू बार्ड एग्जाम वाले विद्यार्थियों को उनके दीक्षांत समारोह की वजह से आवाजाही में दिक्कत हो सकती है, तो उन्होंने अपना कार्यक्रम ही आधे घंटे देरी से शुरू करने का आदेश दिया।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। कल यानी 2 मार्च से 10+2 का एग्जाम शुरू हो रहा है। सुबह 10.30 बजे विद्यार्थियों को एग्जाम हॉल पहुंचने की होड़ होगी, ऐसे समय अगर कोई रुट राष्ट्रपति के दीक्षांत स्थल जाने के लिए अवरुद्ध रहेगा तो सम्भवतः उन्हें एग्जाम हॉल पहुंचने में दिक्कतें हो। बेहद सरल और सहज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जैसे ही पता चला तो उन्होंने सहजता से कहा, दीक्षांत समारोह आधे घंटे बाद शुरू होगा तो दिक्कत नहीं, लेकिन बच्चों की परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान नहीं होना चाहिए…आप दीक्षांत समारोह का समय एक घण्टा बढ़ा दीजिये। इसके तुरंत बाद जिला प्रशासन को सूचना देकर अवगत कराया कि दीक्षांत समारोह अब 11 बजे शुरू करें।