छत्तीसगढ

कलेक्टर का सख्त आदेश: सर्विलांस दल के अनुपस्थित…अधिकारी-कर्मचारियों की रोकी जाएगी वेतन वृद्धि

रायपुर, 7 जुलाई। कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने आज जोन आयुक्तों और इंसिडेंट कमांडर की बैठक लेकर जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए संक्रमित लोगो की पहचान में तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कान्टेक्ट ट्रेसिंग सर्वे दल नियमित रूप से घरों में जाकर निर्धारित प्रारूप में जानकारी उपलब्ध कराये। इस जानकारी के अनुसार सीएमएचओ और निगम आयुक्त धरातल पर कार्ययोजना तैयार कर इसे लागू करें। इसी तरह संदेही कोरोना संक्रमितों का परीक्षण के लिए सैम्पल अधिक से अधिक एकत्रित करे, ताकि समय से इलाज प्रारम्भ किया जा सके। एक्टिव सर्विलांस टीम सक्रिय रूप से कार्य करें। इस टीम में कार्य करने वाले नियमित रूप से घर-घर जाकर परीक्षण करे। निर्धारित किये गए प्रपत्र में सर्वे का यह कार्य नियमित रूप से कोरोना संक्रमण समाप्त होने तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीम में जिनकी डयूटी लगी है, उनके अनुपस्थिति पर वेतन वृद्धि रोकने और निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने कहा कि शहर में बिना मास्क के निकलने वालो पर कड़ी कार्रवाई नगर निगम और पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा। कोरोना के खतरा को कम करने के लिए प्रशासन का सभी नागरिको को सहयोग करने सर्विलांस दल प्रेरित करे।
उन्होंने कहा कि सर्वे का कार्य गंभीरता से करे। घर-घर जाकर परीक्षण करने वाले सर्विलांस टीम परिवार के संबंध में विस्तृत जानकारी ले। जोनआयुक्त प्रतिदिन इसकी समीक्षा करें।क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। परिवार के गर्भवती महिला, बच्चों और बुजुर्गो की जानकारी के साथ-साथ अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों की सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री विनीत नन्दनवार,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती मीरा बघेल, संयुक्त कलेक्टर राजीव पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अशोक पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button