छत्तीसगढ
कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने किया सेमरिया और नरदहा के खेतों का निरीक्षण…कहा- गिरदावरी का ऑनलाइन एंट्री अनिवार्य रूप से करें
रायपुर, 9 सितंबर। कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन ने आज आरंग विकासखंड के ग्राम सेमरिया एवं नरदहा में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि गिरदावरी का कार्य शत प्रतिशत त्रुटि रहित हो, इसमेंं किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गिरदावरी कार्य का पूर्णत:ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न साग सब्जियां, केला एवम अन्य फल के बाग तथा धान की फसल तथा पटवारी के खसरा पाँचसाला का भी उन्होंने जांच किया।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, एसडीएम आरंग विनायक शर्मा, नायब तहसीलदार ज्योति सिंह सहित किसान और ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।