कोरबावासियों को बालको से बड़ी उम्मीदें : जयसिंह अग्रवाल

कोरबा। सम्पूर्ण विश्व में विकराल रूप धारण कर चुकी कोरोना नामक महामारी के मद्देनजर हमारे यहां भी समूचे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी इससे बचने के हर संभव एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। शासन और प्रशासन स्तर पर आम जनता को जागरूक करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को और जयादा चुस्त दुरूस्त करने में सरकार के अलावा विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के साथ ही प्रदेश में स्थापित बड़े और छोटे उद्योग समूहों की सक्रिय भागीदारी से एक महाभियान के तहत कोरोना संक्रमण पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि ऐसी विषम परिस्थिति में वेदान्त समूह के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा देश को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 100 करोड़ रूपये की धनराशि का सहयोग करने की प्रतिबद्धता निश्चित ही सराहनीय है और इसके लिए वे धन्यवाद के पा़त्र हैं।
जयसिंह अग्रवाल ने आगे कहा है कि अनिल अग्रवाल द्वारा बढ़ाया गया सहयोग का हाथ जहां अन्य उद्यमियों के लिए एक मिसाल है वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ ही कोरबावासियों को भी बालको प्रबंधन से बहुत उम्मीदें हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश और पड़ोसी राज्यों की जरूरतों के हिसाब से वेदांत समूह द्वारा रायपुर में कैंसर चिकित्सालय की स्थापना भी एक सराहनीय कदम है। वर्तमान समय में कोरोना नामक महामारी से लड़ने के लिए नया रायपुर स्थित वेदान्त समूह के कैंसर विकित्सालय में कोरोना वायरस की जांच की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराया जाना प्रदेशवासियों के सहयोग के लिए वेदान्त समूह का एक सराहनीय कदम होगा। इसी क्रम में कोरबा जिले में स्थित बालको संयंत्र चूंकि वेदांत समूह द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठान है जहां से समूह का एल्यूमिनियम और विद्युत उत्पादन का व्यवसाय संचालित होता है।
वर्तमान समय में कोरोना वायरस के भयावह स्वरूप से उत्पन्न हो रही विकराल समस्या के मद्देनजर बालको प्रबंधन को चाहिए कि वह क्षेत्रवासियों के लिए माॅस्क और सैनिटाईजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करे। चूंकि अब कोरबा जिला में भी कोरोना वायरस से प्रभावित कुछ मरीजों को संदेह के आधार पर अलग-थलग रखा जा रहा है और कोरबा में इसकी जांच की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं होने के कारण बालको प्रबंधन को चाहिए कि वह सदाशयता का परिचय दे और अपने विभागीय चिकित्सालय में कोरबावासियों के लिए कोरोना संक्रमण की जांच के लिए निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराए।