कोरोना ऑपडेट: भारत में रफ़्तार कम तो है…पर दूसरी लहर के खतरे से भी इंकार नहीं…
सोमवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के आंकड़े…
- 24 घंटे में मिले नए मरीजों की संख्या- 55,722
- 24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा- 579
- कुल कोरोना मामले- 75,50,273
- एक्टिव केस- 7,72,055
- ठीक हो चुके लोग- 66,63,608
- कुल मौतें- 1,14,610
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत के 22 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में 20,000 से कम एक्टिव केस हैं। केवल केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 18 अक्टूबर तक कोविड के लिए कुल 9,50,83,976 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,59,786 सैंपल की टेस्टिंग रविवार को की गई।
हरियाणा में किसी की मौत नहीं
हरियाणा में पिछले साढ़े चार महीनों में ऐसा पहला दिन आया जब कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। राज्य में रविवार को इस महामारी के 952 नए मामले सामने आए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में मृतकों की संख्या 1,640 है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा ने बताया, ‘हरियाणा स्वास्थ्य विभाग को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कोविड-19 से (पिछले 24 घंटे की अवधि) में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है।’ यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,50,033 हो गई है। इस समय राज्य में 10,042 मरीजों का इलाज चल रहा है और स्वस्थ होने की दर 92.21 प्रतिशत है और इस महामारी से मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 9,060 नए मामले
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,060 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या 15,95,381 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में बताया कि महामारी के कारण 150 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 42,115 पहुंच गई। बयान के अनुसार दिन के दौरान 11,204 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसी के साथ राज्य में इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 13,69,810 हो गई है। राज्य में अभी 1,82,973 लोगों का इलाज चल रहा है।
आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर!
देश में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका जताई गई है। एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक ठंड में संक्रमण बढ़ सकता है। देश में पिछले तीन सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में कमी आई है और अधिकतर राज्यों में कोरोना संक्रमण की संख्या में कमी आई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने रविवार को यह बात कही लेकिन उन्होंने सर्दी के मौसम में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया। पॉल महामारी से निपटने के लिए काम कर रहे विशेषज्ञ पैनल के प्रमुख भी हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में पिछले 3 सप्ताह में कमी आई है और अधिकतर राज्यों में संक्रमण का प्रसार स्थिर हुआ है। हालांकि पांच राज्य (केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल) और 3 से 4 केन्द्र शासित क्षेत्र हैं जहां अब भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।’ कोरोना की दूसरी लहर के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हम भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से इनकार नहीं कर सकते। हम अब भी वायरस के बारे में सीख रहे हैं।’
फरवरी तक काबू में आ सकता है कोरोना वायरस
देश में कोविड-19 महामारी 17 सितंबर को अपने चरम पर पहुंच गई थी। सरकार की ओर से गठित एक्सपर्ट्स की एक कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2021 के आखिर तक कुल मामलों की संख्या 1.06 करोड़ हो सकती है। तब तक कोरोना की रफ्तार न के बराबर होगी। फिलहाल भारत में 75 लाख से ज्यादा केस हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी तक इसमें 26 लाख मामले और जुड़ेंगे। साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने यह पैनल बनाया था। इसमें देश के नामी वैज्ञानिक संस्थान- ||TS, IISC बेंगलुरु, ISI कोलकाता और CMC वेल्लोर के साइंस्टिस्ट्स शामिल थे। उन्होंने कहा कि फरवरी 2021 तक ‘न्यूनतम सक्रिय संक्रमणों’ के साथ महामारी को कंट्रोल किया जा सकता है। यह रिपोर्ट एक मैथेमेटिकल मॉडल पर बेस्ड है। हालांकि कमिटी ने साफ कहा कि अगर लोग लापरवाही बरतेंगे तो यह अनुमान गलत साबित हो सकता है।