छत्तीसगढ
कोरोना का कहर: विधानसभा बजट सत्र में आम नागरिकों के प्रवेश पर बैन, विधानसभा सचिवालय ने जारी किया आदेश

रायपुर। विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आम नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं विधानसभा की कार्यवाही पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनूरुप 16 मार्च को शुरू होगी। सदन के भीतर कार्यमंत्रणा समिति के निर्णय की जानकारी दी जाएगी, जिसके अनुसार 17 मार्च से 25 मार्च तक सदन को स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से सावधानी और सतर्कता बतौर यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान सत्र में आम नागरिकों का प्रवेश रोक दिया गया है। इसके मायने यह कि विधानसभा देखने या कार्यवाही देखने के लिए आम नागरिकों को रोक रहेगी। सूचना है कि 26 मार्च को कार्यमंत्रणा समिति की फिर से बैठक होगी जिसमें तब की स्थितियों का आंकलन कर आगे की कार्यवाही को लेकर निर्णय किया जाएगा।