मेरा सौभाग्य है, बाबूजी की बहू हूँ: ज्योत्सना महंत

रायपुर, 24 जुलाई। कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ के पुरोधा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की 42 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित आवास पर बाबूजी की छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए धूप दीप के साथ पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं स्व. बिसाहू दास महंत जी की बड़ी बहू हूं और मेरा यह दुर्भाग्य है कि उनका साथ और मार्गदर्शन कम ही समय के लिए मिल सका। उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए जन सेवा करने का बीड़ा उठाया है उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास करती रहूंगी।
इस अवसर पर सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के साथ उनकी पुत्रियां व दामाद तथा नतनीन ने भी पुष्पांजलि अर्पित की । छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव चंद्र शेखर गंगराड़े, दिनेश शर्मा, अमित पांडे, घनश्याम राजू तिवारी, हरमीत होरा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।