कोरोना मरीजों का हो रहा त्वरित इलाज, भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों से आमजन रहे सतर्क
रायपुर, 15 सितम्ब। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने स्पष्ट किया है कि एम्स अस्पताल, मेकाहारा रायपुर एवं कोविड अस्पताल माना सीधे मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के नियंत्रण एवं निर्देशानुसार कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इसमें जिला प्रशासन रायपुर का कोई हस्तक्षेप या नियंत्रण नहीं है। उपर्युक्त अस्पतालों में पहुँचने वाले कोरोना मरीजों का बेड की उपलब्धता के अनुसार त्वरित इलाज किया जाता है। मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं बरती जाती है। रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में स्वास्थ्य विभाग समर्पित है। एम्स सहित मेकाहारा एवं अन्य अस्पताल में किसी भी कोविड मरीज को भर्ती नहीं लिया जा रहा है ऐसा कुछ लोगों द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है जो कि पूर्णतः गलत है। आमजन इस तरह की भ्रामक एवं अपुष्ट खबरों से सतर्क रहें। किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु दूरभाष नंबर भी जारी किया