कोविड टीकाकरण में छत्तीसगढ़ देश के प्रथम पांच राज्यों में, छत्तीसगढ़ में कोविड टीकाकरण राष्ट्रीय औसत से आगे
रायपुर, 19 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य कोविड टीकाकरण के मामले में सब वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। राज्य में देश के राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा कोविड के टीके लगाए गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,भारत सरकार के आंकड़ो को देखें तो छत्तीसगढ़ में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 74 प्रतिशत लोगों को एवं 18 से अधिक आयु वर्ग के 54 प्रतिशत लोगों को कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज़ के टीके लगाए गए हैं।
कोविड टीकाकरण में देश का राष्ट्रीय औसत 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 59 प्रतिशत है एवं 18 से अधिक आयु वर्ग में 46 प्रतिशत है।
देश के बाकी राज्यों पर नज़र डालें तो हरियाणा में 60 वर्ष से अधिक के 72 प्रतिशत व 18 वर्ष से अधिक के 54 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज़, कर्नाटक में 60 वर्ष से अधिक के 68 प्रतिशत व 18 वर्ष से अधिक के 58 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज़, मध्यप्रदेश में 60 वर्ष से अधिक के 65 प्रतिशत व 18 वर्ष से अधिक के 58 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज़, दिल्ली में 60 वर्ष से अधिक के 62 प्रतिशत व 18 वर्ष से अधिक के 53 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज़ व ओड़िसा में 60 वर्ष से अधिक के 62 प्रतिशत व 18 वर्ष से अधिक के 48 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज़ के टीके लगाए गए हैं।