कौशिक ने तंज कसा : प्रदेश सरकार केवल केन्द्र से मदद चाहती है लेकिन ज़मीन पर किसी भी कारगर योजना पर वह कोई काम नहीं कर रही
रायपुर, 17 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रदेश में नक्सली लगातार बेक़ाबू होते जा रहे हैं और प्रदेश सरकार के पास नक्सलियों पर नकेल कसने की कोई ठोस योजना नहीं है। केवल पत्र लिखकर सियासत करना प्रदेश का सरकार एक मात्र मक़सद है। श्री कौशिक ने कहा कि माओवाद पर क़ाबू पाने के लिए इस सरकार के पास कोई स्पष्ट और सख़्त रणनीतिक कार्ययोजना नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि नक्सली जन अदालत लगाकर बेग़ुनाहों की हत्या कर रहे हैं। इन सब पर प्रदेश की सरकार मौन है जो कई सवालों को जन्म देता है। श्री कौशिक ने तंज कसा कि प्रदेश सरकार केवल केन्द्र से मदद चाहती है लेकिन ज़मीन पर कोई भी कारगर योजना पर वह कोई काम नहीं कर रही है। केन्द्र सरकार को पत्र केवल आर्थिक मदद के लिये चिठ्ठी लिखना और केंद्र से मिली मदद का सही खर्च नहीं होना कई सवालों को जन्म देता है। श्री कौशिक ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्रदेश मुख्ममंत्री के द्वारा नक्सलवाद के उन्मूलन को लेकर लिखे गए पत्र में नक्सलवाद के खात्मे के लिये कोई भी सकरात्मक सुझाव नहीं है। मुख्यमंत्री बघेल को यह पता होना चाहिए कि केन्द्र की सरकार नक्सलवाद के समूल उन्मूलन को लेकर गंभीर है। स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह रायपुर में एक उच्चस्तरीय बैठक भी ले चुके हैं। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश की जनता के समक्ष नक्सलवाद उन्मूलन को लेकर प्रदेश की सरकार को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए ताकि भय का वातावरण बनता जा रहा है, उस पर अंकुश लग सके।