रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बस्तर एवं दंतेवाड़ा जिले में होने वाले विधानसभा के आगामी उपचुनाव हेतु पार्टी की ओर विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट उपचुनाव-प्रभारी -नारायण चंदेल, सह-प्रभारी केदार कश्यप  को नियुक्त किया है। विधानसभा क्षेत्र दंतेवाड़ा उपचुनाव -प्रभारी शिवरतन शर्मा, सह प्रभारी महेश गागड़ा की नियुक्ति की है। नगरीय निकायों के चुनाव हेतु पार्टी की ओर से प्रभारी अमर अग्रवाल एवं सह प्रभारी मधुसूदन यादव की नियुक्ति की गई है। त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव हेतु पार्टी की ओर से प्रभारी अजय चंद्राकर एवं सह प्रभारी कमलभान सिंह की नियुक्ति की  गई है।

About The Author