नशा इतना बलवान कि एक पिता ने चार साल के मासूम की पीटकर हत्या कर दी, आरोपी फ़रार

भिलाई नगर। नेवई भाठा में शराब के नशे में सौतेले पिता ने अपने चार साल के मासूम बेटे सलमान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जब पुलिस आरोपी को पकडऩे पहुंची तो पिता मौके से फरार हो गया।
नेवई थाना पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार-रविवार देर रात की है। नगर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार यादव ने बताया कि मां सलमा बेगम की शिकायत पर आरोपी पिता शर्मा कालोनी छावनी थाना क्षेत्र निवासी विजय बर्राल के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। मासूम के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
मासूम को बचाने पहुंची पत्नी को भी पीटा
शराब के नशे में नशेड़ी पति का पत्नी से देर रात विवाद हो गया। नशे में धुत्त पति इसी बीच मासूम बेटे को पीटने लगा। जब पत्नी ने विरोध किया तो पति ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। पिता की मार से बेटा बेहोश हो गया। तब किसी तरह पत्नी उसे उतई सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।उल्लेखनीय हैं कि मृत बच्चे का पिता विजय श्रीवास्तव ने 4 महीने पहले पत्नि व बच्चे को छोड़ दिया है उसके बाद आरोपी विजय बर्राल ने महिला को रख लिया है।