Covid-19 India: देश में कोरोना के कुल 30 हजार से ज्यादा नए मामले, अकेले केरल से हैं करीब 20 हजार केस

नई दिल्ली, 20 सितंबर। भारत में रविवार को कोरोना संक्रमण के 30,773 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 34 लाख 58 हजार 163 (3,34,48,163) हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 309 लोगों की मौत भी हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है और इसकी संख्या 3 लाख 32 हजार 158 (3,32,158) है। सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.99 फीसद हैं। राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले केरल से आ रहे हैं। केरल में रविवार को पिछले 24 घंटो के अंदर कोरोना के 19,653 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 26,711 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और 152 लोगों की कोरोना के चलते मौतें हुई हैं।
केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में कोरोना के 1 लाख 73 हजार 631 (1,73,631) सक्रिय मामले हैं। राज्य में कुल 43 लाख 10 हजार 674 (43,10,674) लोग अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या 23,591 है। राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर 1 लाख 13 हजार 295 (1,13,295) सैंपल की जांच की गई है।
दिल्ली में दर्ज हुए कोरोना के 28 नए मामले
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 28 नए मामले दर्ज किए और इस अवधि में संक्रमण के कारण कोई भी मौत नहीं हुई। शहर में 387 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या 14 लाख 38 हजार 497 (14,38,497) हो गई है, जिनमें से 14 लाख 13 हजार 025 (14,13,025) लोग अब तक इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 25,085 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है ।
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 78.58 करोड़ डोज टीके उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा 1.16 करोड़ डोज मुहैया कराने की प्रक्रिया जारी है। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास इस समय 5.16 करोड़ टीके बचे हुए हैं, जिनका इस्तेमाल नहीं किया गया है।
देश में कोरोना की स्थिति
कोरोना/वैक्सीन मीटर (आंकड़े टैली फारमेट के लिए)
24 घंटे में नए मामले 30,773
कुल सक्रिय मामले 3,32,158
24 घंटे में टीकाकरण 85 लाख
कुल टीकाकरण 80.43 करोड़
रविवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति
नए मामले 30,773
कुल मामले 3,34,48,163
सक्रिय मामले 3,32,158
मौतें (24 घंटे में) 309
कुल मौतें 4,44,838
ठीक होने की दर 97.68 फीसद
मृत्यु दर 1.33 फीसद
पाजिटिविटी दर 1.97 फीसद
सा.पाजिटिविटी दर 2.04 फीसद
जांचें (शनिवार) 15,59,895
कुल जांचें 55,23,40,168
रविवार शाम 06:30 बजे तक किस राज्य में कितने टीके
महाराष्ट्र 1.18 लाख
बंगाल 2.25 लाख
मध्य प्रदेश 2.26 लाख
उत्तर प्रदेश 0.31 लाख
राजस्थान 0.79 लाख
गुजरात 2.05 लाख
पंजाब 0.70 लाख
दिल्ली 0.21 लाख
छत्तीसगढ़ 1.37 लाख
हरियाणा 1.29 लाख
बिहार 1.09 लाख
झारखंड 1.10 लाख
जम्मू-कश्मीर 0.55 लाख
उत्तराखंड 0.31 लाख
हिमाचल 0.08 लाख
(आंकड़े कोविन पोर्टल के)