जनता कांग्रेसी पहुंचे राजभवन…सौंपा राज्यपाल ज्ञापन…पीएचई विभाग प्रमुख अभियंता एवं मुख्य अभियंता को बर्खास्त करने की है मांग

रायपुर, 4 नवंबर। युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के युवा नेता प्रदीप साहू के नेतृत्व में जल जीवन मिशन योजना, में हुवे अनियमिताओ पर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करते हुवे बर्खास्त करने की मांग करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौपा गया।
प्रदीप साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के “जीवन मिशन योजना” के अंतर्गत वर्ष 2023 तक राज्य के लगभग 42 लाख परिवारों को पीने के शुद्ध पानी के कनेक्शन दिया जाना था। जिसके लिए सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के लिए ₹ 10 हजार करोड़ का अलॉटमेंट किया है जिसमें कुल 1376 ठेकेदारों को काम मिला था। उक्त टेंडर प्रक्रिया में घोर अनियमितता करते इस योजना में 70% अर्थात ₹ 7000 करोड़ का काम बाहरी 10 ठेकेदारों को मैदानी इलाके में और बाकी 10366 स्थानीय ठेकेदारों को बस्तर क्षेत्र में ₹ 7000 करोड़ रुपया का काम दिया गया था जिसमे कुछ कंपनियां ब्लैक लिस्ट की श्रेणी में है जबकि छत्तीसगढ़ में एक से बढ़कर एक योग्य ठेकेदार है। टेंडर का आउटसोर्सिंग का राज्य में यह बहुत बड़ा उदारहण है और 10376 में से 10 बाहरी कंपनियों को लाभ पहुंचाने वाला ठेका किया गया था। पीएचई विभाग मुख्य अभियंता श्री अजय साहू जी कुछ कंपनियों को लाभ पहुचाते हुवे नियमो को तोड़कर बिना वर्क आडर एग्रीमेंट के बेमेतरा ,रायपुर ,धमतरी एव अन्य जिलों में करोड़ो रूपये के ठेकेदारों से काम भी करवाया जाचुका है जो कहीं न कही भारी अनियमिता को उजागर करता है जिसमें छत्तीसगढ़ में पहली बार पीने की पानी में घोटाला की बू आ रही है और बड़ी कमीशन खोरी और गड़बड़ी की आशंका है।
साहू ने बताया कि सरकार द्वारा यह टेंडर कैबिनट की बैठक में अनियमिता होने के कारण रद्द कर दिया गया है लेकिन शासन की नियमो के बंधन को लांघ कर अनियमितताओं को जन्म देते हुए बाहरी ठेकेदारों को कमीशन की आड़ पर लाभ पहुंचाने का काम करने वाले राज्य शासन के पीएचई विभाग प्रमुख अभियंता श्री एम एल अग्रवाल एव अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग करते हैं एवं राज्य शासन के पीएचई मंत्री से इस्तीफे की मांग करते है। राज्यपाल को ज्ञापन सौपने में मुख्यरूप से संदीप यदु, तरुण सोनी, विक्रम नेताम, अविनाश साहू,अनिल भारती,डेमन लाल धीवर नजीब अशरफ,विवेक बंजारे सुजीत डहरिया,अफ़सार कुरेशी, कुंदन विशकर्मा,रोहित नायक ,मनीष धीवर,करण भारती,रवि शंकर बंजारे,राज किशोर साहू,सुनील नेताम आदि उपस्तिथ थे।