जनता को दिग्भ्रमित कर उनकी स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावेगी: सुंदरराज पी.
दन्तेवाड़ा, 15 सितंबर। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने विश्व आदिवासी अधिकार दिवस पर रैली करने वाले ग्रामीणों के ऊपर बल प्रयोग किये जाने के संबंध में जो खबर चल रही है, उसे दिग्भ्रमित जानकारी बताया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए रैली न करने की प्रशासन द्वारा समझाईश दी गई।
ज्ञात हुआ है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा 13 सितम्बर 2020 को जिला दन्तेवाड़ा में सुरक्षाबल द्वारा विश्व आदिवासी अधिकार दिवस पर रैली करने वाले ग्रामीणों के ऊपर बल प्रयोग किये जाने के संबंध में दिग्भ्रमित जानकारी प्रेषित की जा रही है। वास्तविकता एैसा है कि दिनांक 12 सितम्बर 2020 को जेल बंदी रिहाई मंच जिला दन्तेवाड़ा की ओर से जिला मुख्यालय दन्तेवाड़ा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली हेतु जिला प्रशासन को एक अस्पष्ट आवेदन दिये गये थे।
वर्तमान में कोरोना महामारी की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुये आयोजक को रैली न करने की प्रशासन द्वारा समझाईश दी गई, इसके बावजूद 13 सितंबर को जिला दन्तेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों आयोजक द्वारा प्रचारित उक्त रैली में शामिल होने आ रहे थे। कोरोना महामारी संक्रमण रोकथाम हेतु पालन की जा रही प्रोटोकाल के अनुसार उन ग्रामीणों को समझाईश दी जाकर उन्हें वापस अपना-अपना गांव भेजा गया।
ग्रामीणों के ऊपर बल प्रयोग की जाने के संबंध में प्रचारित की जा रही खबर असत्य एवं निराधार है। कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम प्रयासों के विपरीत जनता को दिग्भ्रमित करके उनकी स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावेगी।