जामुल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कृषि व्यापारी का बैग चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

भिलाई। शुक्रवार 15 मई को प्रार्थी बाबू खान पिता समेद्दीन उम्र 47 वर्ष पता: खान कृषि यंत्र बेरला जिला बेमेतरा जो कि कृषि व्यापारी है। वह कृषि का सामना खरीदने छावनी चौक स्थित महावीर ट्रेडर्स के यहां समान खरीदने आया था। प्रार्थी महावीर ट्रेडर्स में अपना बैग भूलकर बाहर आ गया तथा कुछ देर बाद जब बैग की याद आई तो वो महावीर ट्रेडर्स वापस गए तो वहां बैग नही मिला तब इन्होंने जामुल थाना में आकर शिकायत किया कि उसका बैग चोरी हो गया है। जामुल थाना प्रभारी ने इसकी सूचना दुर्ग एसएसपी, एएसपी सिटी व छावनी सीएसपी को दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जामुल पुलिस जांच में जुट गई। जामुल पुलिस महावीर ट्रेडर्स पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो एक संदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर जाते दिखा। जामुल पुलिस ने हुलिया के आधार पर जांच शुरू किया। मुखबिर से सूचना मिला की उसी हुलिया का व्यक्ति सुपेला फर्नीचर दुकान में है। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ किया तब उसने अपराध करना स्वीकार किया तथा आरोपी ने बैग को अपने घर पर रखना बताया। पुलिस ने आरोपी के घर से बैग जप्त किया जिसमे 50 हज़ार रुपये नगद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,दो बैंकों का चेक बुक, 3 एटीएम कार्ड बरामद हुआ। आरोपी सुमन कुमार पिता विद्यासागर पंडित उम्र 40 वर्ष पता- जहाज बिल्डिंग के पास, रामनगर सुपेला के खिलाफ जामुल पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।