जीई रोड में बेतरतीब बढ़ चुके पेड़ों की शाखाओं को विधायक विकास उपाध्याय ने कटवाया
आरडी तिवारी स्कूल से विवि तक बेतरतीब शाखाओं की छंटनी
रायपुर, 8 अगस्त। जीई रोड में लगे पेड़ों की शाखाएं सड़क तक आकर राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा था। इसे देखते हुए आज क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने स्वयं खड़े रहकर ऐसे शाखाओं की कांट-छांट कराते हुए मार्ग को पूरी तरह से क्लीयर करा दिया है। क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय लगातार जनहित के काम में जुटे रहते हैं। आज जीई रोड से गुजरने वाले अधिकांश लोग विधायक श्री उपाध्याय के इस कार्य की प्रशंसा करते नजर आए। आम नागरिकों की पीड़ा व उनकी छोटी-छोटी समस्याओं को स्वयं से संज्ञान लेते हुए विधायक श्री उपाध्याय ने आज जेसीबी, डम्पर, निगम अमले और विद्युत विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से जीई रोड में बेतरतीब ढंग से बढ़ चुके वृक्षों की शाखाओं को कटवाया। पेड़ों के किनारे लगे इन वृक्षों की शाखाएं इस कदर बढ़कर सड़कों पर आ गई थी कि इससे राहगीरों, वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही थी। कुछ वाहन चालक को रात में इन शाखाओं से टकराकर चोटिल भी हो चुके हैं। विधायक श्री उपाध्याय ने आमजनों की इस समस्या को स्वयं समझा और आज सुबह वे कई घंटों तक जीई रोड पर मौजूद रहकर इन बेतरतीब ढंग से बढ़ चुके वृक्षों की शाखाओं को कटवा दिया। अभियान की शुरूआत जीई रोड, आरडी तिवारी सकूल के पास से शुरू हुआ और मार्ग में जहां-जहां भी पेड़ों की शाखाएं सड़कों तक आ गई थी उन्हें कटवा दिया गया। यह अभियान आरडी तिवारी स्कूल से शुरू होकर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय तक चला। श्री उपाध्याय ने बताया कि यह अभियान जीई रोड के दोनों किनारों पर चलाई जाएगी और आने वाले तीन दिनों में जीई रोड को पूरी तरह से क्लीयर कर दिया जाएगा। श्री उपाध्याय ने बताया कि अभियान के दौरान केवल उन्हीं शाखाओं को काटा जा रहा है जो सड़कों पर आ गए हैं और जिनसे दुर्घटना होने का अंदेशा है।