ट्रेनों में विपरीत परिस्थितियों में रक्षा संबंधी जानकारी को लेकर टीम पहुंची जगह-जगह…

रायपुर, 10 अक्टूबर। रायपुर मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट रांची की टीम ने जगह-जगह सेफ्टी के तरीके उपाय बताएं। 5 से 9 अक्टूबर तक सुरक्षा दलों ने विभिन्न जगहों जैसे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रेलवे हॉस्पिटल रायपुर, रेलवे स्टेशन रायपुर, रेलवे स्टेशन दुर्ग, विद्युत लोको शेड भिलाई तथा कोचिंग डिपो दुर्ग में फायर सेफ्टी के संबंध में जागरूकता एवं रोकथाम से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। इन सभी जगहों पर उक्त टीम द्वारा सेफ्टी विभाग के संरक्षा सलाहकार एवं संबंधित यूनिट इंचार्ज/अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति में फायर सेफ्टी ऑडिट किया गया तथा कमियों का विश्लेषण किया गया एवं फायर सेफ्टी हेतु टीम के सुझाव अनुसार अतिरिक्त उचित कार्यवाही हेतु कदम उठाए गये।
इसी क्रम में एक गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया जिसमें लोकेश विश्नोई, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन/रायपुर एवं सभी शाखा अधिकारियों, सुपरवाइजर एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।