छत्तीसगढ
डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए गैस एसोसिएशन ने दिया एक लाख रुपए का दान

रायपुर। डोनेशन ऑन व्हील्स के लिए रायपुर जिला मुख्यालय के स्वयंसेवी संगठन ,संस्था , सेवाभावी नागरिक सहायता और सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।
इसी तारतम्य में आज रायपुर एलपीजी वितरक संघ द्वारा कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन से मुलाकात कर डोनेशन ऑन व्हील में एक लाख रुपये नगद की सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर कलेक्टर आर. भारतीदासन ने एलपीजी वितरक संघ की प्रशंसा करते हुये कहा कि कोरोना संकट के इस नाजुक समय में भी एलपीजी वितरक और उनके डिलीवरी स्टॉफ घर-घर सुरक्षित सिलिंडर पहुंचा रहे हैं। इस अवसर पर रायपुर खाद्य नियंत्रक अनुराग सिंह भदौरिया, प्रदेश एलपीजी वितरक संघ के महासचिव जी. अरविंद कुमार (किरण) एवं रायपुर जिला वितरक संघ के अध्यक्ष विकास मरकाम उपस्थित थे।