डोर टू डोर कांटेक्ट ट्रेसिंग करने वाला छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश
रायपुर, 26 जून। कोविड 19 संकट को लेकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घर-घर कांटेक्ट ट्रेसिंग ( सर्दी, खाँसी, बुखार, सांस लेने मे दिक्कत एवम् खाने मे स्वाद न आना) की जांच को लेकर जांच दल के साथ विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधान सभा मे डोर टू डोर पहुंचे।
जहाँ इस करोना महामारी से संपूर्ण विश्व जुझ रहा है ऐसे समय मे इस महामारी के रायपुर मे कदम रखने के पूर्व ही पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय अपने विधान सभा क्षेत्र मे लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे है की कैसे इस महामारी से लड़ना और बचाव करना है। इस बीमारी के शुरुवाती लक्षण दिखने पर तत्काल स्वास्थ विभाग के साथ-साथ विधायक उपाध्याय द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर की सुविधा उपलबध कराई गई है।जिसमें सूचना देने पूर्व में ही आम जनता के लिए सुविधा मुहैया कराया गया था वही लगातार पूरे विधानसभा को सेनेटराइज करने का कार्य भी किया गया तथा विधानसभा के प्रत्येक घरों मे मास्क का वितरण का कार्य भी किया जा रहा है*
आज विकास उपाध्याय द्वारा पश्चिम विधान सभा के प्रत्येक घरों मे कांटेक्ट ट्रेसिंग ( सर्दी, खाँसी, बुखार, सांस लेने मे दिक्कत एवम् खाने मे स्वाद न आना) के माध्यम से जांच किये जाने की शुरुआत की गई है इसके लिए विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम् स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम् की टीम का आभार व्यक्त किया है।