दर्जनभर से ज्यादा जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे, जुआरियों के कब्जे से 63 हजार रुपए बरामद
रायपुर, 16 जनवरी। रायपुर पुलिस ने जुआरियों के एक बड़े गिरोह के खिलाफ रविवार को कार्रवाई की है। आजाद चौक थाना क्षेत्र के रामसागर पारा से ननकू गैरेज के पास जुआ खेलते 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है।
राजधानी में जुआरियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन जुआरियों के हौसले अभी भी बुलंद है। पुलिस खौफ से दूर एक साथ 16 जुआरी अजाज़ चौक के ननकू गैरेज के करीब जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से जुआरियों के इस गिरोह की सुचना मिली। जिसके बाद आजाद चौक सीएसपी ने टीआई को निर्देशित कर टीम मौके पर भेजा, जहां घेराबंदी कर पुलिस ने ताश पत्ती से जुआ खेलते 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से 63 हजार 140 रुपए बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
आजाद चौक थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि रामसागर पारा के ननकू गैरेज में जुआ खेलते आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई की गई, जिसमें 16 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। जुआरियों के कब्जे से 63 हजार 140 रुपए बरामद हुए हैं। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार जुआरियों का नाम
आवेश बैग आजाद चौक निवासी, योगेश साहू तेलीबांधा, अमीन लाखेनगर, आकाश केवलानी लाखेनगर आजाद चौक, धनंजय सिंह डी.डी नगर, शेख बाबुद्दीन नूरानी चौक, पंकज केवलानी लाखेनगर, राजा ठाकुर चंगोराभाठा, अरविंद साहू रामसागर पारा, श्याम शर्मा रामसागरपारा, सोनू साहू रामसागरपारा, धीरज शर्मा विश्वकर्मा चौक, सुशील साहू हनुमान मंदिर रामसागरपारा, शिवा साहू जवाहर नगर, पवन कुमार साहू रामसागरपारा, मो. सफीक मौदहापारा निवासी है।