अच्छी खबर; हॉट स्पॉट कटघोरा में हालात काबू, 32 सौ सैंपल में सभी निगेटिव पाए

कोरबा। छत्तीसगढ़ में हाॅटस्पाॅट बन चुके कटघोरा के हालात अब काबू में दिखाई दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार यहां से भेजे गए 38 सौ से अधिक सैम्पल नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन ने राहत की सांस ली है। बता दें कि स्वास्थ्य अमले सहित एक-एक कोरोना वाॅरियर्स की सैंपल की जांच कराई गई है।
कहा जा रहा है कि प्रशासनिक प्रयासों और समय पर लिए गए सटीक फैसलों के बीच कोरोना संक्रमण कटघोरा के मस्जिदपारा इलाके के केवल 100 मीटर के क्षेत्र में ही सिमटकर रह गया। बता दें कि यहां बीते 10 दिनों से एक भी कोरोना मरीज पॉजिटिव नहीं आया है तो वहीं कटघोरा में मिले 27 कोरोना मरीजों में से 23 ठीक होकर लौट चुके हैं।
कोरबा जिले की कलेक्टर किरण कौशल के लिए यह किसी उपलब्धि से कम नहीं हैै। जिले के कटघोरा के संभावित प्रभावित क्षेत्र के सभी परिवारों की सैम्पलिंग होने व कटघोरा के एक-एक घर का सर्वे पूरा होने के बाद कलेक्टर किरण कौशल ने अब कोरबा के एक-एक घरों का सर्वे काम शुरू कराया है। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाडी कार्यकर्ता और शिक्षकों की बनी टीम सभी घर का सर्वे कर लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रही है।